'निबौरी' कैसी होती है ? सही विकल्प चुनिए
क) मीठी
ख) नमकीन
'भूखे-प्यासे में' द्वन्द्व समास है जिसका विग्रह है भूखे अ
अन्य उदाहरण खोजकर लिखिए।
'दादी माँ' कहानी पढ़ने के बाद आपको दादी माँ का कौन-
लगा और क्यों?
'दादी माँ' कहानी में कुछ हिंदी महीनों के नाम का उल्लेख
आदि। आप हिंदी महीने के बारह नामों की जानकारी हासि
दादी माँ उदास क्यों रहती थीं? सही विकल्प चुनिए
क) पड़ोसियों से झगड़ा होने के कारण ख) अपने
ग) दादा जी की मृत्यु होने के कारण
घ) पुत्र
Answers
O 'निबौरी' कैसी होती है ? सही विकल्प चुनिए
► कड़वी
O 'भूखे-प्यासे में' द्वन्द्व समास है जिसका विग्रह है भूखे और प्यासे। अन्य उदाहरण खोजकर लिखिए।
►माता-पिता ▬ माता और पिता
पाप-पुण्य ▬ पाप और पुण्य
अमीर-गरीब ▬ अमीर और गरीब
खट्टा-मीठा ▬ खट्टा और मीठा
O 'दादी माँ' कहानी पढ़ने के बाद आपको दादी माँ का कौन- पात्र अच्छा लगा और क्यों?
► ‘दादी माँ’ कहानी पढ़ने के बाद हमें दादी माँ का पात्र ही सबसे अच्छा लगा, क्योंकि दादी माँ बेहद मिलनसार और दयालु थीं। उन्हे सबकी चिंता रहती थी। वो ममता की मूरत थीं।
O 'दादी माँ' कहानी में कुछ हिंदी महीनों के नाम का उल्लेख है, आप हिंदी महीने के बारह नामों की जानकारी हासिल कीजिये।
► हिंदी के बारह महीनों के नाम इस प्रकार हैं...
- चैत्र माह (चैत)
- वैशाख माह (बैसाख)
- ज्येष्ठ माह (जेठ)
- आषाढ़ माह (अषाढ़)
- श्रावण माह (सावन)
- भाद्रपक्ष माह (भादों)
- आश्विन माह (क्वार)
- कार्तिक माह (कार्तिक)
- मार्गशीष माह (अगहन)
- पौष माह – (पूस)
- माघ माह – (माघ)
- फाल्गुन माह – (फागुन)
O दादी माँ उदास क्यों रहती थीं? सही विकल्प चुनिए
►(ग) दादा जी की मृत्यु होने के कारण
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘दादी माँ’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
क्वार का महीना अन्य महीनों से किस तरह अलग होता है ? दादी माँ पाठ के आधार पर लिखिए |
https://brainly.in/question/11051422
═══════════════════════════════════════════
दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गयी थी?
https://brainly.in/question/327444
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○