Science, asked by shati4597, 1 year ago

नाभिकीय ऊर्जा का क्या महत्व है?

Answers

Answered by nikitasingh79
42

उत्तर :

नाभिकीय ऊर्जा भारी नाभिकीय परमाणु यूरेनियम ,प्लूटोनियम ,थोरियम के नाभिक पर निम्न ऊर्जा न्यूट्रॉन से बमबारी करके हल्के नाभिको में तोड़ा जा सकता है जिससे बहुत ज्यादा मात्रा में ऊर्जा निकलती है। यूरेनियम के एक परमाणु के विखंडन से जो ऊर्जा मुक्त होती है वह कोयले के किसी कार्बन परमाणुओं के दहन से उत्पन्न ऊर्जा की तुलना में एक करोड़ गुना अधिक होती है। अतः नाभिकीय विखंडन से काफी मात्रा में ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। अनेक विकसित और विकासशील देश नाभिकीय ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का रूपांतरण कर रहे हैं। नाभिकीय ऊर्जा बहुत लंबे समय तक हमारी ऊर्जा संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकती है। यह अन्य स्रोतों की अपेक्षा कम खर्च पर उर्जा प्रदान करती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Answered by Anonymous
3
...



 <b> उत्तर : </b>


मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा? उत्तर. मेरुरज्जु आघात में तंत्रिकाओं तथा विभिन्न ग्राही से आने वाले संकेतों में व्यवधान उत्पन्न होगी|
Similar questions