नीचे लिखे शब्दों के मानक रूप लिखिए
खाद्य, उद्धरण, खट्टे, चिट्ठी।
Answers
Answer:
किसी भाषा के शब्दों अलग-अलग जगहों पर प्रयोग की स्थिति में अलग-अलग रूप में लिखने से उस भाषा के शब्दों में अशुद्धि उत्पन्न हो जाती है, इसके लिये उस अशुद्धि को दूर करने के लिये तथा भाषा में एकरूपता लाने के लिये एक सार्वभौमिक अर्थात युनिवर्सल रूप दिया जाता है, जिसे उस भाषा का ‘मानक रूप’ कहते हैं। ये उस भाषा का सबसे शुद्ध रूप होता और जिनका उपयोग कार्यालयीन कार्यों में और शिक्षा कार्यों में किया जाता है|
जैसे उदाहरण के लिये...
अशुद रूप = दांत
मानक रूप = दाँत
प्रश्न में दिये गये शब्द अपने शुद्ध रूप में ही है, अतः उनका मानक रूप भी वो ही होगा....
खाद्य — खाद्य
उद्धरण — उद्धरण
खट्टे — खट्टे
चिट्ठी — चिट्ठी
किसी भी एक जगह, अथवा प्रांत की भाषा (बोली और लिखी भाषा) में बहोत फरक होता है। कभी कभी एक शब्द बोला अलग प्रकरासे जाता है अथवा लिखा अलग प्रकार से। इसे ही असुद्धिकरण (अशुद्ध शब्द लिखना) केहते है। भाषा को एक रूप देनेमें अथवा सार्वभौमिक अथवा यूनिवर्सल रूप देना जरूरी है और उसे ही शब्दों का मानक रूप कहा जाता है। जो शब्द यूनिवर्सल हो और लोगो को समझ में आए इसे ही मानक रूप कहते है। ऑफिस/ कार्यालय/ स्कूल/ विद्यालय/ कॉलेज इन सभी में मानक रूप का इस्तमाल करते है।
उदाहरण:
औंठ यह अशुद्ध रूप है तथा आॅंठ ये मानक रूप है
ऊपर दिए हुए शब्द उनके शुद्ध रूप में है अथवा उनका मानक रूप वहीं होगा
खाद्य, उद्धरण, खट्टे, चिठ्ठी