Hindi, asked by csyadav22, 10 months ago

नीचे लिखे शब्दों को उनके ऊपर भाषाओं के अनुसार लिखिए उंगली नेत्र ऑपरेशन हिम्मत तनख्वाह चम्मच थैलियां काजू लीची कमीज बहादुर सितार चाय इमानदार ट्रस्ट सूरत तत्सम तद्भव अंग्रेजी

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्रश्न में दिये गये शब्द उनके रूप और भाषा के अनुसार इस प्रकार हैं, प्रश्न में जो शब्द दिये गये हैं, उनमें ज्यादातर विदेशज शब्द हैं, अतः उनका विवरण भी दिया है।

तत्सम शब्द = नेत्र

तद्भव शब्द = उंगली, बहादुर

अंग्रेजी शब्द = ऑपरेशन, ट्रस्ट

विदेशज शब्द = चम्मच, तनख्वाह, हिम्मत, थैलियां, काजू, लीची, कमीज, चाय, इमानदार, सूरत, सितार

तत्सम शब्द वह शब्द होते है, जो संस्कृत भाषा से सीधे हिंदी भाषा में ले लिये गये हैं।

तद्भव शब्द वह शब्द होते हैं, जो संस्कृत से लिये तो गये है, लेकिन उनका परिवर्तित रूप यानि अपभ्रंश रूप हिंदी में प्रयुक्त होता है।

अंग्रेजी शब्द वह शब्द है, जो अग्रेजी भाषा से हिंदी में प्रयुक्त होते है।

विदेशज शब्द वह शब्द हैं जो विदेशी भाषाओं से हिंदी में आए हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15409440

निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए -

‘ तिरपति, छन , बिदगध, निहारल, पिरित, साओन, अपजस, छिन, तोहारा, कातिक’

Answered by anjashbsl
0

Answer:

Answer of this question

Explanation:

please make me brilliant

Attachments:
Similar questions