Hindi, asked by arpitachoudhary7668, 1 year ago

नीचे लिखे वाक्यों में से किन्हीं तीन वाक्यों का रूपांतरण कीजिए --

(क) वे हरदम किताबें खोलकर अध्ययन करते रहते थे I (सयुंक्त वाक्य)
(ख) मैं सफल हुआ और कक्षा में प्रथम स्थान पर आया I (सरल वाक्य)
(ग) एक बार बिल्ली ने उचककर दो में से एक अण्डा तोड़ दिया I (मिश्र वाक्य)
(घ) वह छह मंजिली ईमारत की छत थी जिस पर एक पर्णकुटी बनी थी I (सरल वाक्य)

Answers

Answered by Anonymous
9

वाक्यों का रूपांतर कुछ इस प्रकार है :-

क ) वे हरदम किताबें खोलता और अध्यन करने लगता ।

ख ) मैं सफल होने के साथ कक्षा में प्रथम स्थान पर आया ।

ग ) जब एक बार बिल्ली उचककर अाई तब उसने दो में से एक

अंडा तोड़ दिया।

अथवा

एक बार बिल्ली जो उचककर अाई उसने दो में से एक अंडा तोड़

दिया।

घ ) छह मंजिली ईमारत की छत पर एक पर्णकुटी बनी थी ।

Similar questions