निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए ----
कार्य - थल को वे कभी नहीं पूछते -- 'वह है कहाँ',
कर दिखते है असंभव को व्ही संभव यहाँ I
उलझनें आकर उन्हें पड़ती हैं जितनी ही जहाँ,
वे दिखते हैं नया उत्साह उतना ही वहाँ I
जो रूकावट डालकर होवे कोई पर्वत खड़ा,
तो उसे देते हैं अपनी युक्तियों से वे उड़ा I
वन खंगालेंगे, करेंगे व्योम में बाजीगिरी,
कुछ अजब धुन काम के करने की उनमें है भरी I
सब तरह से आज जितने देश हैं फूले-फले,
बुद्धि, विद्या, धन, वैभव के हैं जहाँ डेरे डले I
वे बनाने से उन्हीं के बन गए इतने भले,
वे सभी हैं हाथ से ऐसे सपूतों के पले I
लोग जब ऐसे समय पाकर जनम लेंगे कभी,
देश की औ जाति की होगी भलाई भी तभी I
(क) कर्मवीरों की दो विशेषताएँ बताइए I
(ख) कैसे कह सकते हैं कि करमवीर मनुष्य में काम करने की अजब धुन होती है?
(ग) किसी देश के नागरिक कर्मवीर हों तो देश को क्या लाभ होता है?
Answers
Answered by
0
क) कर्मवीरों की दो विशेषताएँ निम्नलिखित
है:-
• वह कार्य स्थल के विषय में नहीं पूछते।
• वह असंभव को भी संभव कर देते है।
ख ) करमवीर मनुष्य में काम करने की अजब
धुन होती है वह , पूरे वन को खंगालते है
अर्थात् काम को हर जगह ढूंढते है ।
ग ) किसी देश के नागरिक अगर कर्मवीर होता
है तो , वह देश फलता - फूलता है । अर्थात्
बुद्धि, विद्या, धन, वैभव का वहां वास होता है,
डेरा डलता है । वह देश उचाइयां छूता है ।
तरक्की करता है , उन्नति करता है ।
Similar questions
Math,
6 months ago
Accountancy,
6 months ago
Hindi,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Political Science,
1 year ago