Physics, asked by zikrashanna6994, 11 months ago

नीचे दिए गए कथनों को ध्यान से पढ़िए और कारण बताते हुए व उदाहरण देते हुए बताइए कि वे सत्य हैं या असत्य, एकविमीय गति में किसी कण की
(a) किसी क्षण चाल शून्य होने पर भी उसका त्वरण अशून्य हो सकता है ।
(b) चाल शून्य होने पर भी उसका वेग अशून्य हो सकता है ।
(c) चाल स्थिर हो तो त्वरण अवश्य ही शून्य होना चाहिए ।
(d) चाल अवश्य ही बढ़ती रहेगी, यदि उसका त्वरण धनात्मक हो ।

Answers

Answered by kaashifhaider
1

नीचे दिए गए कथनों कोकारण बताते हुए व उदाहरण देते हुए  वे सत्य हैं या असत्य गणना।

Explanation:

(ए) सही है, जब किसी वस्तु को हवा में लंबवत फेंक दिया जाता है, तो इसकी गति अधिकतम ऊंचाई पर शून्य हो जाती है  हालाँकि इसमें त्वरण (g)  है जो कार्य करता है  .

(b) असत्य चाल, वेग का परिमाण है। जब चाल शून्य होती है, तो वेग का परिमाण

शुन्य होने के कारण वेग भी शुन्य हो जाता है।

(c) सही है निरंतर गति के साथ एक सीधे राजमार्ग पर चलती कार में निरंतर वेग होगा। चूँकि त्वरण को वेग के परिवर्तन की दर के रूप में परिभाषित किया गया है, इसलिए कार का त्वरण भी शुन्य होगा।

(d) गलत , यह कथन उस स्थिति में गलत है जब त्वरण सकारात्मक है और चल  

मूल के रूप में लिए गए तात्कालिक समय पर नकारात्मक।

त्वरण किसे कहतें हैं ?

https://brainly.in/question/15555375

Similar questions