नीचे दिए गए वाक्यों के अंत में उचित विराम चिह्न लगाओ-(क) शायर साहब बोले उधर जाकर सुन ले न (ख) सभी लोग हँसने लगे(ग) तुम नाटक में कौन-सा पार्ट कर रहे हो (घ) मोहन बोला अरे क्या हुआ तुम तो अपना संवाद भूल गए
Answers
Answered by
0
Answer:
विराम–चिह्न
विराम शब्द का अर्थ है ठहराव या रुक जाना। एक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए, उसे समझाने के लिए, किसी कथन पर बल देने के लिए, आश्चर्य आदि भावों की अभिव्यक्ति के लिए कहीं कम, कहीं अधिक समय के लिए ठहरता है।
वाक्य में विराम– चिह्नों के प्रयोग से भाषा मे स्पष्टता और सुन्दरता आती है तथा भाव समझने में सुविधा होती है। यदि विराम–चिह्नों का यथा स्थान उचित प्रयोग न किया जाये तो अर्थ का अनर्थ हो जाता है।
क) शायर साहब बोले, उधर जाकर सुन ले न।
ख) सभी लोग हँसने लगे।
ग) तुम नाटक में कौन-सा पार्ट कर रहे हो?
घ) मोहन बोला, “अरे! क्या हुआ, तुम तो अपना संवाद भूल गए।“
Similar questions