नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़िए।
(क) पैसा पावर है।
(ख) पैसे की उस पर्चेजिंग पावर के प्रयोग में ही पावर का रस है।
(ग) मित्र ने सामने मनीबैग फैला दिया।
(घ) पेशगी ऑर्डर को नहीं लेते।
ऊपर दिए गए इन वाक्यों की संरचना तो हिंदी भाषा की है लेकिन वाक्यों में एकाध शब्द अंग्रेजी भाषा के आए हैं। इस तरह के प्रयोग को कोड मिक्सिंग कहते हैं। एक भाषा के शब्दों के साथ दूसरी भाषा के शब्दों का मेलजोल! अब तक आपने जो पाठ पढ़ें उसमें से ऐसे कोई पाँच उदाहरण चुनकर लिखिए। यह भी बताइए कि आगत शब्दों की जगह उनके हिंदी प्रयायों का ही प्रयोग किया जाए तो संप्रेषणीयता पर क्या प्रभाव पड़ता है।
Answers
Answered by
0
Answer:
sorry don't know this find it in Google
Answered by
0
1. बचपन के कुछ फ्रॉक तो मुझे अब तक भी याद है |
2. हमें हफ्ते में चॉकलेट खरीदने की छूट थी |
3. परंतु इस उदारता के डाइनामाइट ने क्षण भर में उसे उड़ा दिया |
4. भक्तिन इन्स्पेक्टर के समान क्लास में घूम-घूमकर |
5. इससे अभिमान की गिल्टी को और खुराक ही मिलती है |
यदि आगत शब्दों की जगह उनके हिन्दी प्रयायों का ही प्रयोग किया जाए तो संप्रेषणीयता जटिल बन जाती है |
लेखक की बात स्पष्ट नहीं हो पाती और भाषा में दुरुहता आ जाती है | अतः भाषा को सहज और आदान-प्रदान में सुविधाजनक बनाने में कोड मिक्सिंग का महत्वपूर्ण योगदान है |
More Question:
भक्तिन के आ जाने से महादेवी अधिक देहाती कैसे हो गई?
https://brainly.in/question/15411121
Similar questions
Math,
5 months ago
Math,
5 months ago
Social Sciences,
5 months ago
Hindi,
11 months ago
Hindi,
11 months ago