निडर के भाववाचक संज्ञा शब्द बताइए
Answers
Answered by
0
निडरता
ओक ई हेल्प यू
Answered by
0
Answer:
निडर के भाववाचक संज्ञा शब्द निडरता है।
Explanation:
भाववाचक संज्ञा
परिभाषा:- जो संज्ञा शब्द गुण, कर्म, अवस्था, भाव, दशा आदि का ज्ञान कराते हैं उन्हें हम भाववाचक संज्ञा के नाम से जाना जाता हैं। जैसे – लम्बाई , व्यास, थकावट, नफरत, स्नेह, चोरी आदि शब्द।
- किसी भाव, गुण, दशा या अवस्था का ज्ञान करवाने वाले संज्ञा शब्दों को भाववाचक संज्ञा माना जाता हैं।
- किसी प्राणी, वस्तु या स्थान विशेष की जाति या सम्पूर्ण वर्ग का ज्ञान करवाने वाले शब्द को जाति वाचक संज्ञा माना जाता हैं।
- किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का ज्ञान कराने वाली संज्ञा ही व्यक्तिवाचक संज्ञा माना जाता हैं।
संज्ञा के भेद :
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
https://brainly.in/question/23868841
https://brainly.in/question/23396605
#SPJ3
Similar questions