Economy, asked by chinkumandal93, 1 month ago

निगमन विधि को किस किस नाम से जाना जाता है​

Answers

Answered by arpitasingh1106
8

Answer:

समान्य से विशिष्ट की ओर जाने को निगमनातमक प्रक्रिया कहा जाता है ।

होप ईट हेल्प यू ।

Answered by ansarishazia13
0

Answer:

निगमन विधि को जेवन्स ने ज्ञान से ज्ञान प्राप्त करना' कहा है जबकि बोल्डिग ने इस विधि को 'मानसिक प्रयोग की विधि' कहा है। निगमन विधि के प्रकार : निगमन विधि के दो प्रकार हैं

(i) गणितीय

(ii) अगणितीय

Explanation:

  • निगमन विधि आर्थिक विश्लेषण की सबसे पुरानी विधि है, इस रीति को काल्पनिक रीति, विश्लेषण रीति, अमूर्त रीति आदि अनेक नामों से जाना जाता है। इस रीति अथवा विधि मे सामान्य से विशिष्ट की ओर बढ़ा जाता है, अर्थात् सामान्य सत्य के आधार पर विशिष्ट सत्य की खोज की जाती है।
  • निगमन विधि मे मानव व्यवहार के कुछ स्वयं-सिद्ध तत्वों तथा निर्विवाद बातों को ले लिया जाता है और फिर तर्क के द्वारा व्यक्तिगत परिस्थितियों के बारे मे अनुमान लगाए जाते है। 
  • प्रो.  जे. के. मेहता के शब्दों मे," निगमन तर्क वह तर्क है जिसमे हम दो तथ्यों के बीच के कारण और परिणाम सम्बन्धी संबंध से प्रारंभ करते है और उसकी सहायता से उस कारण का परिणाम जानने का प्रयत्न करते है, जबकि यह कारण अपना परिणाम व्यक्त करने मे अन्य बहुत से कारणों से मिला रहता है।" 
  • निगमन या अनुमान विधि का पहला गुण इसकी सरलता है। अन्य प्रणाली अन्य प्रणालियों की तुलना मे अधिक सरल है। थोड़ी सी सावधानी अपनाने पर प्रत्येक व्यक्ति इस विधि को प्रयोग मे ला सकता है।
  • निगमन प्रणाली की सत्यता व निश्चितता का मुख्य कारण यह है कि इस विधि मे निर्विवाद, स्वयंसिद्ध तथा सर्वमान्य बातों को ही आधार बनाया जाता। जब प्रणाली का आधार ठोस हो, तब अनिश्चितता का प्रश्न ही नही उठता है।
  • निगमन प्रणाली, निगमनों के आधार पर भविष्यवाणी करने की क्षमता रखती है। निगमन विधि के आधार पर आर्थिक घटनाओं का पूर्वानुमान लगा कर भविष्यवाणी की जा सकती है।
Similar questions