Hindi, asked by meghachadha5255, 11 months ago

निम्नांकित पंक्ति में पहचान कर बताइए कि कौन-सा रस है ? उस रस की परिभाषा देते हुए उसका स्थायी भाव भी लिखिए—
हा ! वृद्धा के अतुल धन, हा ! वृद्धता के सहारे !
हा ! प्राणों के परम प्रिय, हा ! एक मेरे दुलारे !

Answers

Answered by shishir303
0

हा ! वृद्धा के अतुल धन, हा ! वृद्धता के सहारे !

हा ! प्राणों के परम प्रिय, हा ! एक मेरे दुलारे !

रस ➲ करुण रस

स्थायी भाव : करुणा

✎... जिस व्यक्ति के मन में रति करुणा, शोक विभिन्न भाव उत्पन्न होते हैं, तो वहाँ पर करुण रस प्रकट होता है। करुण रस का स्थाई भाव करुणा, दुख, शोक, रति आदि है। किसी प्रियजन के विरह, वियोग या मृत्यु से जो भाव उत्पन्न होते हैं वह करुण रस की उत्पत्ति करते हैं। रति के भाव में उत्पन्न वियोग भी करुण रस प्रकट करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions