Hindi, asked by sakshikhemka15, 9 months ago


निम्नांकित शब्दों को रूद, यौगिक एवं योगरूढ़ के अंतर्गत छाँटकर लिखिए-
नमक, झाडू चक्रधर, वीणापाणि, जलधारा, जलज, शक्तिशाली, नीलांबर, अस्थिकलश, दीपमाला, छत्त,
अमरगीत​

Answers

Answered by vaibhavsingh3633
1

Answer:

रूढ़ शब्द हैं : नमक, झाड़ू, जलज, छत

यौगिक शब्द है : वीणापाणि , जलधारा, शक्तिशाली, अस्थिकलश,दीपमाला , अमरगीत

योगरूढ़ :चक्रधर, नीलांबर

Answered by franktheruler
1

दिए गए शब्दो को रूढ़, यौगिक योगरूढ़ शब्दो में निम्न प्रकार से वर्गीकृत किया गया है

  • रूढ़ शब्द : नमक, छत, झाड़ू
  • यौगिक शब्द :वीणापाणि, जलधारा, शक्तिशाली, दीपमाला, अस्थिकलश, अमरगीत
  • योगरूढ़ शब्द : चक्रधर , जलज, नीलांबर
  • रूढ़ शब्द : ऐसे शब्दो को कहा जाता है जिन्हे यदि टुकड़ों में विभाजित किया जाए तो उनका कोई अर्थ नहीं रहता। व वे शब्द निरर्थक रह जाते है।
  • ऐसे शब्द हमेशा सार्थक रहते है सरल भाषा में जिन शब्दो के खंड निरर्थक को ऐसे शब्द रूढ़ शब्द कहलाते है जैसे जल ।

  • यौगिक शब्द : ऐसे शब्द जिनका निर्माण दो सार्थक शब्दो के मेल से हुआ हो। इन शब्दो के खंड भी सार्थक होते है जैसे कमलनयन ।
  • योगरूढ़ शब्द : ऐसे शब्द जो किन्हीं दो शब्दो के मेल से बने हो तथा इन शब्दो का विशेष अर्थ हो। उदाहरण : लम्बोदर, दशानन, पंकज आदि।

#SPJ2

Similar questions