Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

निम्नालखि प्रन का उत्तर अपनी भाषा मे लगभग
50-100 शब्दो मे लिखे :- यी धन्य वो उनकी
ज्वानी देश प्रेमी वीर जवानों की तुलना में आज
का युवा वर्ग अपनी ऊर्जा और क्षमता का प्रयोग किन
कायों में कर रहा है​

Answers

Answered by shreyaraj1456
2

Explanation:

मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे देश के विकास में आज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है देश की युवा शक्ति समाज की रीढ़ है हमारे युवा ही समाज और देश को नए शिखर पर ले जाते हैं हमारे युवा देश के वर्तमान तो है ही साथ वह भविष्य और भूतकाल के भी सेतु हैं.

समाज के आलावा देश के प्रतीक हमारे युवा उच्च महत्वाकांक्षाओं और गहन ऊर्जा से परिपूर्ण होते है युवाओ की आंखों में अपने और देश के उज्वल भविष्य के कई तरह के इंद्रधनुषी सपने होते हैं. हमारे देश को बेहतर बनाने के अलावा राष्ट्र के निर्माण में भी युवायो का ही अमूल्य योगदान होता है.

Similar questions