निम्न पदों को परिभाषित कीजिए-
(i) मोल-अंश (ii) मोललता (iii) मोलरता (iv) द्रव्यमान प्रतिशत
Answers
(i) मोल-अंश —
किसी विलयन में उपस्थित किसी अवयव के मोलों की संख्या तथा विलेय एवं विलायक के कुल मोलों की संख्या के अनुपात को उस अवयव का मोल-अंश कहते हैं।
मोल-अंश को X के माध्यम से व्यक्त किया जाता हैं। माना एक विलयन में विलेय के ⁿA तथा विलायक के ⁿB मोल हैं, तो...
विलेय का मोल-अंश = ˣA = ⁿA/ⁿA + ⁿB
और..
विलायक का मोल-अंश = ˣB = ⁿB/ⁿA + ⁿB
यहाँ ध्यान देने योग्य बात है कि किसी विलयन के सारे अवयवों के मोल-अंशों का योग सदैव 1 होता है।
अर्थात...
ˣA + ˣB = (ⁿA/ⁿA + ⁿB) + (ⁿB/ⁿA + ⁿB) = 1
इससे स्पष्ट होता है कि किसी द्विअंगी विलयन के एक अवयव के मोल-अंश ज्ञात होने पर उसके दूसरे अवयव मोल अंश ज्ञात किये जाने सकते हैं, क्योंकि किसी द्विअंगी विलयन में दोनो अवयव के मोल अंश समान होते हैं।
(ii) मोललता —
किसी विलयन की मोललता से तात्पर्य उस विलियन के 1 किलोग्राम विलायक में उपस्थित विलेय के मोलो की संख्या से है। विलयन की मोललता को m से व्यक्त किया जाता है। अर्थात...
मोललता = विलेय के मोल/विलायक का किलोग्राम (kg) में भार
या...
मोललता = (विलेय के मोल/विलायक का ग्राम (g) में भार) × 1000
इस प्रकार मोललता की इकाई मोल प्रति किलोग्राम मोल/किलोग्राम (mol kg⁻¹ होती है।
(iii) मोलरता —
किसी विलयन की मोलरता से तात्पर्य 1 लीटर (अर्थात 1 क्यूबिक डेसीमीटर) विलयन में घुले हुए विलेय के मोलो की संख्या को उस विलयन की मोलरता कहते हैं।
विलयन की मोलरता को M से व्यक्त किया जाता है। इस प्रकार वह विलियन जिसमें विलेय के 1 ग्राम मोल विलयन के 1 लीटर में उपस्थित हों एक M विलियन कहलाता है>
उदाहरण के लिये...
1 M Na₂CO₃ (मोसक द्रव्यमान) विलयन के प्रति लीटर में 106 ग्राम विलेय होता है।
मोलरता का सूत्र इस प्रकार है...
मोलरता = विलेय के मोल/विलयन का आयतन (mL या cm³ में)
विलयन के आयतन को सामान्यतः mL या cm³ में व्यक्त किया जाता है।
किसी विलेय के मोल इस तरह ज्ञात किए जा सकते हैं।
विलेय के मोल = विलेय का द्रव्यमान/विलेय का मोलर द्रव्यमान
(iv) द्रव्यमान प्रतिशत —
किसी विलयन में उसके अवयव का द्रव्यमान प्रतिशत विलयन के प्रति 100 ग्राम में उस अवयव का द्रव्यमान होता है।
उदाहरण के लिए यदि विलयन में अवयव A का द्रव्यमान Wᵃ तथा अवयव B का द्रव्यमान Wᵇ है तो अवयव A का द्रव्यमान होगा...
विलयन में अवयव (A) का द्रव्यमान = (Wᵃ/Wᵃ + Wᵇ) = 100
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पाठ ‘विलयन’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन के उस द्रव्यमान का परिकलन कीजिए, जिसे 75 g ऐसीटिक अम्ल में घोलने पर उसके हिमांक में 1.5°C की कमी हो जाए।
https://brainly.in/question/15470359
एक ऐसे ठोस विलयन का उदाहरण दीजिए जिसमें विलेय कोई गैस हो।
https://brainly.in/question/15470360
Answer:
मोल अंश / मोल प्रभाज / मोल भिन्न – विलयन में किसी घटक के मोलो की संख्या तथा विलयन में उपस्थित कुल मोलो की संख्या के अनुपात को उस घटक के मोल अंश कहते है।