Math, asked by lennyej6799, 11 months ago

निम्न रैखिक समीकरण युग्म को प्रतिस्थापन विधि से हल कीजिए :
(i) x + y 14 (ii) s - t = 3
x - y = 4 s/3 + t/2 - 6
(iii) 3x - y = 3 (iv) 0.2x + 0.3y = 1.3
9x - 3y = 9 0.4x + 0.5y = 2.3
(v) √2x + √3y - 0 (vi) 3x/2 - 5y/3 - -2
√3x - √8y - 0 x/3 +y/2 - 13/6

Answers

Answered by nikitasingh79
14

Answer with Step-by-step explanation:

i) दी गई रैखिक समीकरण युग्म है  

x + y = 14 …....................... (i)

और x – y = 4 ….......................... (ii)

समी  (i), से

x = 14 – y …......................... (iii)

समी  (iii), का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर ,  

(14 – y) – y = 4

14 – 2y = 4

10 = 2y

y = 5

y का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर ,  

x =14 - y

x= 14 - 5

x = 9

अतः ,  x = 9 and y = 5

(ii) दी गई रैखिक समीकरण युग्म  है  

s – t = 3 …........................ (i)

और s/3 + t/2 = 6 …................. (ii)

समी  (i), से

s = t + 3........................ ......(iii)

समी  (iii), का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर ,  

t + 3/3 + t/2 = 6

2t + 6 + 3t = 36

5t = 30

t = 30/5

t = 6

t का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर ,  

s = t + 3

s = 6 + 3

s = 9

अतः ,  s = 9, t = 6

(iii) दी गई रैखिक समीकरण युग्म  है  

3x – y = 3 …............................ (i)

9x – 3y = 9 …......................... (ii)

समी  (i), से

y = 3x – 3 …........................... (iii)

समी  (iii), का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर ,  

9x – 3(3x – 3) = 9

9x – 9x + 9 = 9

9 = 9

यह कथन x  के सभी मानों के लिए सत्य है।

फिर भी हम x का कोई विशेष मान हल के रूप में प्राप्त नहीं करते। इसलिए हम y  का भी कोई मन प्राप्त नहीं कर सकते । यह स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योंकि दोनों समीकरणें एक ही है।

अतः, समीकरण (i) और (ii) के असमित रुप से अनेक हल हैं।

(iv) दी गई रैखिक समीकरण युग्म है  

0.2x + 0.3y = 1.3 …................. (i)

और 0.4x + 0.5y = 2.3 …................. (ii)

दोनों समीकरणों को 10 से गुणा करने पर,

2x + 3y = 13........................(iii)

4x + 5y = 23...........................(iv)

समी  (iii) से,

3y = 13 - 2x

y = ( 13 - 2x) /3................(v)

समी  (iii), का यह मान समीकरण (iv) में रखने पर ,  

4x + 5/3(13 - 2x) = 23

(4x × 3 + 5(13 - 2x))/3 = 23

12x + 65 -10x = 23 × 3

12x -10x = 69 - 65

2x = 4

x = 4/2  

x = 2

x का यह मान समीकरण (v) में रखने पर ,  

y = (13 - 2×2)/3

y =( 13 - 4)/3

y = 9/3

y = 3

अतः , x = 2 and y = 3

 

(v) दी गई रैखिक समीकरण युग्म है  

√2x + √3y = 0 …………..(i)

और √3x - √8y = 0 …………(ii)

समी  (ii), से

√3x =  √8y  

x = √8y/√3 …........................... (iii)

समी  (iii), का यह मान समीकरण (i) में रखने पर ,  

√2(√8y/√3)  + √3y = 0

√16y /√3 + √3y = 0

4y /√3 + √3y = 0

(4y + (√3 × √3y)) = 0

(4y + 3y) = 0

7y = 0

y = 0

y का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर ,  

x = √8(0)/√3

x = 0

अतः , x = 0 and y = 0

(vi) दी गई रैखिक समीकरण युग्म है  

3x/2 - 5y/3 = -2  

या (9x - 10y)/6 = -2

या (9x - 10y)/ = 6 ×-2

या 9x - 10y = -12 ……….(i)

 

x/3 + y/2 = 13/6  

या (2x + 3y)/6 = 13/6

या (2x + 3y) = 13/6 × 6

या 2x + 3y = 13 ..………..(ii)

समी  (i), से

9x = 10y - 12  

x = (10y - 12)/9 ……….(iii)

समी  (iii), का यह मान समीकरण (ii) में रखने पर ,  

2 × (10y - 12)/9)  + 3y = 13

(20y - 24)/9  + 3y = 13

(20y - 24 + 27y)/9 = 13

47y - 24 = 13 × 9

47y - 24 = 117

47y = 117 + 24

47y = 141

y = 141/47

y = 3

y का यह मान समीकरण (iii) में रखने पर ,  

x = (10(3) - 12)/9

x = (30 - 12)/9

x = 18/9

x = 2

अतः , x = 2 और  y = 3

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

2x + 3y = 11 और 2x - 4y = -24 को हल कीजिए और इसमें 'm' का वह मान ज्ञात कीजिए जिसके लिए y = mx + 3 हो

https://brainly.in/question/12657690

निम्न समस्याओं में रैखिक समीकरण युग्म बनाइए और उनके हल प्रतिस्थापन विधि द्वारा ज्ञात कीजिए :

(i) दो संख्याओं का अन्तर 26 है और एक संख्या दूसरी संख्या की तीन गुनी है | उन्हें ज्ञात कीजिए |

(ii) दो संपूरक कोणों में बड़ा कोण छोटे कोण से 18 डिग्री अधिक है | उन्हें ज्ञात कीजिए |

(iii) एक क्रिकेट टीम के कोच ने 7 बल्ले तथा 6 गेंदे 3800 रू. में खरीदी | बाद में, उसने 3 बल्ले तथा 5 गेंदें 1750 रू. में खरीदी | प्रत्येक गेंद का मूल्य ज्ञात कीजिए|

(iv) एक नगर में टैक्सी के भाड़े में एक नियत भाड़े के अतिरिक्त चली गई दुरी पर भाडा सम्मिलित किया जाता है | 10 km दुरी के लिए 105 रू है तथा 15 km के लिए भाडा 155 रू है | नियत भाडा तथा प्रति km भाडा जय है एक व्यक्ति को 25 km यात्रा करने के लिए कितना भाडा देना होगा ?

(v) यदि किसी भिन्न के अंश और दोनों में 2 जोड़ दिया जाए, तो वह 9/11 हो जाती है | यदि अंश और हर दोनों में 3 जोड़ दिया जाए, वह 5/6 हो जाती है | वह भिन्न ज्ञात कीजिए |  

(vi) पाँच वर्ष बाद जैकब की आयु उसके पुत्र की आयु से तीन गुनी हो जाएगी | पाँच वर्ष पूर्व जैकब की आयु उसके पुत्र की सात गुनी थी | उनकी वर्तमान आयु क्या है ?

https://brainly.in/question/12657684

Answered by meenub663
0

yl me Bhi yhi question ko kar rahi hu

Similar questions