निम्न सरल वाक्यों को मिश्र में बदलिए l
1 – शक्तिशाली की ही चलती है l मिश्र में
--------------------------------------------------------------------------------
2 – बम फटते ही अफरा -तफरी मच गई l मिश्र में
--------------------------------------------------------------------------
3 - घंटी बजने पर कक्षा में केवल पांच बच्चे थे l मिश्र में
---------------------------------------------------------------------------------
4 – मेरे न बोलने पर चोर पकडे नहीं जाते l मिश्र में
-----------------------------------------------------------------------------------
5 - समाज के लिए बलिदान करने वालों को लोग पूजते हैं l मिश्र में
-------------------------------------------------------------------------------------
6- मुझे देखते ही वह चला गया l मिश्र में
------------------------------------------------------------------------------------------
Answers
Answered by
5
Answer:
उसी की चलती है जो सक्तिसाली होता है।
जैसे ही बम फटी वाहा अफरा तफरी मच गया।
जब घंटी बजी तब कक्षा मै पाच बच्चे थे।
अगर मै नहीं बोलता तो चोर नहीं पकड़े जाते।
जो व्यक्ति समाज के लिए बलिदान देता है लोग उसे पूजते है।
उसने मुझे जैसे ही देखा वाहा से चला गया।
Similar questions