Hindi, asked by ravindra6161, 1 month ago

• निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए, जिनके उत्तर
गद्यांश में एक-एक वाक्य में हों:
टिप्पणी इस कृति में 100 से 120 शब्दों का एक गय परिचोद दिया जाएगा।
आधारित 4 ऐसे प्रश्न बना कर लिखने होंगे, जिनके उत्तर केवल एक-एक वाक्य में ही हो।
ध्यान रखें केवल प्रश्न ही लिखना है, उनका उत्तर नहीं लिखना है।
भौतिक प्रेरणा, ज्ञानेप्सा-क्या ये दो ही मानव संस्कृति के माता-
पिता हैं? दूसरे के मुँह में कौर डालने के लिए जो अपने मुंह का कौर
छोड़ देता है, उसको यह बात क्यों और कैसे सूझती है? रोगी बच्चे
को सारी रात गोद में लिए जो माता बैठी रहती है, वह आखिर ऐसा
क्यों करती है? सुनते हैं कि रूस का भाग्यविधाता लेनिन अपनी डैस्क
में रखे हुए डबल रोटी के सूखे टुकड़े स्वयं न खाकर दूसरों को खिला
दिया करता था। वह आखिर ऐसा क्यों करता था? संसार के मजदूरों
को सुखी देखने का स्वप देखते हुए कार्ल मार्क्स ने अपना सारा जीवन
दुख में बिता दिया और इन सबसे बढ़कर आज नहीं, आज से ढाई
हजार वर्ष पूर्व सिद्धार्थ ने अपना घर केवल इसलिए त्याग दिया कि
किसी तरह तृष्णा के वशीभूत लड़ती-कटती मानवता सुख से रह सके।​

Answers

Answered by shaikhmuskan96066
0

Answer:

kitne varsh purva siddharth ne apna ghar tyag diya?

Similar questions