Hindi, asked by sujit3126, 10 months ago

निम्नलिखित की रचना कीजिए :
3. एक आयत जिसकी आसन्न भुजाओं की लंबाइयाँ 5 cm और 4 cm है।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer with Explanation:

दिया है :  

एक आयत जिसकी आसन्न भुजाएं 5 cm 4 cm है।

अर्थात MN = 5 cm और  NO = 4 cm

रचना के चरण :

(i) एक रेखाखंड MN = 5 cm खींचिए।

(ii) बिंदु M और N प्रत्येक पर 90° का कोण खींचिए ।

(iii) अब, M को केंद्र मानकर और त्रिज्या 4 सेंटीमीटर लेकर एक चाप खींचिए जो बिंदु P पर काटता है। MP को मिलाइए।

(iv) इसी प्रकार , N को केंद्र मानकर और त्रिज्या 4 सेंटीमीटर लेकर एक चाप खींचिए जो बिंदु O पर काटता है। NO को मिलाइए।

(v) अब OP को मिलाइए।

∴ MNOP अभीष्ट आयत है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

निम्नलिखित चतुर्भुजों की रचना कीजिए :

(i) चतुर्भुज DEAR जिसमें (ii) चतुर्भुज TRUE जिसमें

DE= 4cm TR=3.5 cm

EA = 5 cm RU=3 cm

AR = 4.5 cm UE=4 cm

\angle E=60 ^\circ \angle R=75 ^\circ

और \angle A=90 ^\circ है। और \angle U=120 ^\circ है।

https://brainly.in/question/10764299

Attachments:
Similar questions