Chemistry, asked by AMIT5508, 11 months ago

निम्नलिखित किस प्रकार का स्टॉइकियोमीट्री दोष दर्शाते हैं?
(i) Zns (ii) AgBr

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

(ii) AgBr

hope it helps you

Answered by shishir303
3

(i) Zns फ्रेंकेल दोष दर्शाते हैं।

(ii) जबकि AgBr फ्रेंकेल दोष तथा शॉटकी दोष दोनों तरह के दोष दर्शाते हैं।

फ्रेंकेल दोष आयनिक ठोसो ओं द्वारा दिखाया जाने वाला दोष है। जब लघुत्तर आयन अपने वास्तविक स्थान से विस्थापित होकर अंतराकाशी स्थान में चला जाता है, फ्रेंकेल दोष उत्पन्न होता है। यह वास्तविक स्थान पर रिक्तिका दोष और नए स्थान पर अंतराकाशी दोष उत्पन्न करता है। फ्रेंकेल दोष को विस्थापन दोष भी कहा जाता है। इस दोष में ठोस के घनत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता।

शॉटकी दोष मूलतः आयनिक ठोसों का रिक्तिका दोष है। विद्युत उदासीनता को बनाए रखने के लिए लुप्त होने वाले धनायनों व ऋणायनों की संख्या बराबर होती है। शॉटकी दोष भी रिक्तिका दोष की तरह पदार्थ के घनत्व को कम करता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

एक तत्व का मोलर द्रव्यमान है, यह 405 pm लंबाई की भुजा वाली घनीय एकक कोष्ठिका बनाता है। यदि उसका घनत्व है तो घनीय एकक कोष्ठिका की प्रकृति क्या है?  

https://brainly.in/question/15470102

जब एक ठोस को गरम किया जाता है तो किस प्रकार का दोष उत्पन्न हो सकता है? इससे कौन से भौतिक गुण प्रभावित होते हैं और किस प्रकार?

https://brainly.in/question/15470138

Similar questions