Chemistry, asked by aurlindesman8553, 8 months ago

निम्नलिखित में से किस जालक में उच्चतम संकुलन क्षमता है?
(i) सरल घनीय, (ii) अंत: केंद्रित घन और (iii) षट्कोणीय निविड़ संकुलित जालक

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

(i) सरल घनी

hope its help uh

Answered by shishir303
0

प्रश्न में दिये गये विकल्पों की संकुलन क्षमता इस प्रकार है...  

(i) सरल  घनीय = 52.4%  

(ii) अंतः केंद्रित घनीय = 68%  

(iii) षटकोणीय यह निविड संकुलित= 74%  

इस तरह दिखने में आ रहा है कि षट्कोणीय निविड संकुलित में उच्चतम संकुलन क्षमता है।  

अवयवी कणों (परमाणु, अणु और आयन) के किसी भी तरह से संकुलित होने पर भी रिक्तियों के रूप में कुछ न कुछ मुख्य स्थान हमेशा रहता है। संकुलन क्षमता कुल उपलब्ध स्थान का वह प्रतिशत होती है जो कणों द्वारा संपूरित होता है। दोनों प्रकार के निविड संकुलन एचसीपी (hcp) और सीसीपी (ccp) समान संकुलन क्षमता वाले होते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

एक यौगिक षट्कोणीय निविड़ संकुलित संरचना बनाता है। इसके 0.5 मोल में कुल रिक्तियों की संख्या कितनी है? उनमें से कितनी रिक्तियाँ चतुष्फलकीय हैं?

https://brainly.in/question/15470101

एक यौगिक, दो तत्वों M और N से बना है। तत्व N, ccp संरचना बनाता है और M के परमाणु चतुष्फलकीय रिक्तियों के 1/3 भाग को अध्यासित करते हैं। यौगिक का सूत्र क्या है?

https://brainly.in/question/15470135

Similar questions