Hindi, asked by GoutamHazra4657, 1 year ago

. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करते हुए उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए । लोहे के चने चबाना । कान खड़े होना नमक मिर्च लगाना ( घ ) । मुंहतोड़ जवाब देना हवाई किले बनाना

Answers

Answered by Anonymous
61
Here is your answers.
Attachments:
Answered by kaushalinspire
41

Answer:

Explanation:

(i)लोहे के चने चबाना = मुश्किल कार्य करना  

वाक्य में प्रयोग - सुरेश को बैडमिंटन में हराना लोहे के चने चबाने के समान है।  

(ii) कान खड़े होना -  सचेत हो जाना  

वाक्य में प्रयोग - रोहित की बात सुन  कर मोहित के कान खड़े हो गए।  

(iii) नमक मिर्च लगाना -  बात को बढ़ा चढ़ा कर  बोलना  

वाक्य में प्रयोग - रमेश ने मेरी पिताजी से शिकायत खूब नमक मिर्ची लगा कर की।  

(iv)मुँह -तोड़ जवाब देना - बदला लेना  

वाकया में प्रयोग - भारत ने पाकिस्तान को हराकर मुँह तोड़ जवाब दिया।  

(v) हवाई किले बनाना - बड़ी -बड़ी बाते करना  

वाक्य में प्रयोग - महेश हमेशा हवाई किले बनाने जैसी बाते करता है।  

Similar questions