Hindi, asked by suhasinisuu3035, 9 months ago

निम्नलिखित में पहचानकर बताइए कि कौन-सा छन्द है ?
लिखकर लोहित लेख, डूब गया दिनमणि अहा ।
व्योम सिन्धु सखि देख, तारक बुद्बुद् दे रहा ।।

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित में पहचानकर बताइए कि कौन-सा छन्द है ?

लिखकर लोहित लेख, डूब गया दिनमणि अहा ।

व्योम सिन्धु सखि देख, तारक बुद्बुद् दे रहा ।।

प्रश्न में दी गई पंक्तियों में सोरठा छन्द है |

व्याख्या :

सोरठा छंद एक अर्धसम मात्रिक  छंद होता है। इस छंद के विषम चरणों के प्रत्येक चरण में 11-11 मात्राएं होती हैं जैसे प्रथम चरण और तृतीय चरण। इसके अलावा इसके सम चरणों के प्रत्येक चरण  में 13-13 मात्राएं होती है, जैसे दूसरा और चौथा चरण।

सोरठा छंद दोहा छंद का बिल्कुल उल्टा होता है, क्योंकि इसके चरणों के अंत में एक गुरु और एक लघु होता है और सम चरणों के अंत में गुरु-लघु नहीं होता। ऊपर दिया गया छंद एक सोरठा छंद है।

Similar questions