Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में सबसे अधिक लाभ होगा? क्यों ?
(a) किसान उच्च कोटि के बीज का उपयोग करें, सिंचाई ना करें अथवा उर्वरक का उपयोग ना करें।
(b) किसान सामान्य बीजों का उपयोग करें, सिंचाई करें तथा उर्वरक का उपयोग करें।
(c) किसान अच्छी किस्म के बीज का प्रयोग करें, सिंचाई करें, उर्वरक का उपयोग करें तथा फसल सुरक्षा की विधियाँ अपनाएँ।

Answers

Answered by nikitasingh79
3

उत्तर:  

परिस्थिति (c)  में सबसे अधिक लाभ होगा -  किसान अच्छी किस्म के बीज का प्रयोग करें, सिंचाई करें, उर्वरक का उपयोग करें तथा फसल सुरक्षा की विधियाँ अपनाएँ  क्योंकि इनसे अच्छी फसल की प्राप्ति होगी।

  • अच्छे बीजों का चयन इस आधार पर करना चाहिए कि अनुकूल परिस्थितियों में उग सकें। संकरण विधि से प्राप्त ऐसे बीजों का चयन किया जाना चाहिए जो रोगों के प्रति रोग प्रतिरोधिता गुणों से युक्त हो। उनमें उत्पादन की गुणवत्ता तथा उच्च उत्पादन क्षमता होनी चाहिए । अच्छे गुणों वाले जीन से युक्त बीज हे उपयुक्त होते हैं।
  • सिंचाई आवश्यकतानुसार नियमित रूप से की जानी चाहिए। सिंचाई की कमी से फसल उत्पाद कम प्राप्त होते हैं।
  • उर्वरकों के प्रयोग से फसल की प्रकृति के अनुसार नाइट्रोजन, पोटेशियम तथा फास्फोरस तत्व मिट्टी में मिलाए जा सकते हैं जिससे उर्वरकता बढ़ती है और अच्छी फसल प्राप्त करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Similar questions