Math, asked by SanyamSaini3197, 9 months ago

निम्नलिखित में से कौन सी संख्या किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती ?
(A) 2/3
(B) -1.5
(C) 15%
(D) 0.7

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

विकल्प (B) - 1.5 , किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती।  

Step-by-step explanation:

(A) 2/3 = 0.666….

इसकी प्रायिकता 0 < 2/3 < 1 के बीच है । अतः यह किसी घटना की प्रायिकता हो सकती है ।

 

(B) -1.5

-1.5 < 0 , अतः यह किसी घटना की प्रायिकता नही हो सकती

 

(C) 15℅ = 15/100 = 0.15  इसकी प्रायिकता 0< 0.15 < 1 के बीच है । अतः यह किसी घटना की प्रायिकता हो सकती है ।

 

(D) 0.7

इसकी प्रायिकता 0 < 0.7 < 1 के बीच है । अतः यह किसी घटना की प्रायिकता हो सकती है ।

किसी घटना की प्रायिकता 0 से बड़ी या उसके बराबर होती है तथा 1 से छोटी या उसके बराबर होती है | अर्थात, 0 ≤ P(E) ≤ 1

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

फुटबौल के खेल को प्रांरभ करते समय यह निर्णय लेने के लिए कि कौन सी टीम पहले बौल लेगी, इसके लिए सिक्का उछलना एक न्यायसंगत विधि क्योँ माना जाता है ?

https://brainly.in/question/12661225

यदि P(E) = 0.05 है, तो 'E नहीं' कि प्रायिकता क्या है ?

https://brainly.in/question/12661228

Similar questions