Business Studies, asked by PragyaTbia, 1 year ago

निम्नलिखित में से कौन-सा टेलर का प्रबंध का सिद्धांत नहीं है-
(क) विज्ञान न कि व्यवहाराधीन (Rule of Thumb)
(ख)कार्यात्मक फोरमैनशिप
(ग)अधिकतम न कि सीमित उत्पादन
(घ) सहयोग न कि विरोध I

Answers

Answered by TbiaSupreme
1

"(ख)कार्यात्मक फोरमैनशिप

कार्यात्मक फोरमैनशिप टेलर के सिद्धांत का भाग नहीं है|कार्यात्मक फोरमानशिप में नियोजन एवं उसके क्रियान्वयन को अलग-अलग रखा जाता है |नियोजन तथा उसके क्रियान्वयन को अलग अलग रखने का कारण यह है कि नियोजन के बिना क्रियान्वयन नहीं हो सकता है और नियोजन  उच्च स्तर प्रबंधको द्वारा किए जाता है जबकि उनका क्रियान्वयन मध्य स्तरीय प्रबंधको के द्वारा होता है |  "

Similar questions