India Languages, asked by kuttappayi8967, 8 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक सूक्ति की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या लिखिए।
(i) न खलु धीमतां कश्चिविषयो नाम।
(ii) अर्थोहिकन्या परकीय एव।
(iii) अतिस्नेहः पापशङ्की

Answers

Answered by coolthakursaini36
1

निम्नलिखित में से किसी एक सूक्ति की सन्दर्भ सहित हिन्दी में व्याख्या लिखिए।

(i) न खलु धीमतां कश्चिविषयो नाम।

(ii) अर्थोहिकन्या परकीय एव।

(iii) अतिस्नेहः पापशङ्की

उत्तरम्-> (ii) अर्थोहिकन्या परकीय एव।

निश्चित रूप से कन्या पराया धन होती हैं प्रस्तुत पंक्तियां महाकवि कालिदास द्वारा विरचित अभिज्ञानशाकुंतलम् नाटक से ली गई है।

प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि मां बाप कन्याओं को पालते पहुंचते हैं और फिर उसका विवाह करके किसी दूसरे को सौंप देते हैं वह घड़ी बहुत ही कष्टदायक व पीड़ादायक होती है इसलिए कवि ने कहा है कि कन्या पराया धन होती हैं।

Similar questions