CBSE BOARD X, asked by vipultiwari4817, 1 year ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए =
क) स्मार्ट क्लास की उपयोगिता
• छात्रों की अधिक सक्रियता
• विषयवस्तु का अधिगम
• कम से कम समय में अधिक जानकारी
• छात्रों पर प्रभाव
ख) महंगाई की मार
• कारण
• उत्पन्न समस्याएँ
• रोकने के उपाय
• अर्थव्यवस्था का हाल / भविष्य
ग) ‘करत करत अभ्यास के जडमति होत सुजान’
• परिश्रम का महत्व
• प्रतिभा का आधार
• अभ्यास का महत्व
• सफलता का रहस्य

Answers

Answered by bhatiamona
11

Answer:

करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान.

यह दोहा कविवर वृंद के द्वारा लिखा गया है |

दोहे की पंक्ति में निरंतर परिश्रम का महत्व के बारे बताया गया है|  

हमें सफलता पाने के लिए बार-बार अभ्यास करते रहना चाहिए | हमें मेहनत का फल एक दिन जरूर मिलता है | हमें अभ्यास करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए |  

परिश्रम का महत्व

किसी ने सत्य ही कहा जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए का मूल मंत्र परिश्रम है | परिश्रम करने से हम जीवन में सब कुछ पा सकते है | हमारे द्वारा किया गया परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता | हमें परिश्रम का फल हमेशा मिलता है | जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है । इस सृष्टि में छोटे-से-छोटे प्राणी से लेकर बड़े-से-बड़े प्राणी तक, सभी किसी-न-किसी रूप में संघर्ष करना पढ़ता हैं । इस जीवन के संघर्ष पर जीत हासिल परिश्रम के द्वारा ही कर सकते है | सफलता व कामयाबी की चाहत बिना परिश्रम के नहीं पूरी कर सकते | हमें परिश्रम करने से कभी नहीं डरना चाहिए और जीवन में सफल होने के लिए परिश्रम करते रहना चाहिए |

प्रतिभा का आधार

हमें अपने प्रतिभा के आभार बना कर अपनी काबिलीयत को पहचाना चाहिए | अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करनी चाहिए |   अपने आप पर विश्वास करना चाहिए |  

अभ्यास का महत्व

हमें अभ्यास के महत्व को समझाना चाहिए | अभ्यास करने से हमें सफलता मिलती है | कोई भी मनुष्य के एक ही बार में सफल नहीं हो जाता  , वह बार-बार अभ्यास करने से हमें  सफलता मिलती है | यदि हम किसी भी काम ले लिए अभ्यास नहीं करेंगे   तो काम हमें समझ नहीं आएगा | कहते है , अभ्यास ही मनुष्य को उत्तम बनाता है |

सफलता का रहस्य

सफलता का रहस्य के पीछे हमारी मेहनत , विश्वास , हमारी प्रतिभा , हमारा अभ्यास होता है| इन सब से हमें सफलता मिलती है | कड़ी परिश्रम  से हम सफलता प्राप्त कर सकते है |  

Answered by Anonymous
48

Answer:

स्मार्ट क्लास की उपयोगिता

स्मार्ट क्लास का अर्थ है :- क्लास को आधुनिक रूप में परिवर्तन करना।

  • छात्रों की अधिक सक्रियता :-

छात्र आजकल अपनी सक्रियता वर्ग में बहुत कम दिखाते हैं । और अपनी रुचि अन्य चीजों में ज्यादा दिखाते हैं । जैसे वह रहते क्लास में है , किंतु उनका ध्यान वहां नहीं रहता। वह भाती - भाती प्रकार की चीजें सोचते रहते हैं। जिससे उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता। और अन्य कामों में ज्यादा लगता है। इसलिए छात्रों की सक्रियता में वृद्धि होनी चाहिए । वह क्लास में सक्रिय होकर पढ़ें। और अपना ध्यान दें । अगर वह हमेशा सक्रिय रहेंगे , तो उन्हें सारी बातें समझ में आएंगी और पढ़ने में मन लगेगा।

  • विषय वस्तु का अधिगम :-

छात्र लोग अपनी विषय वस्तु पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और अन्य विषय में ज्यादा ध्यान देते हैं । जैसे कहीं लड़ाई हो रहा है । तुम हां जान ज्यादा देते हैं । कहीं दंगा फसाद हो वहां ध्यान देते हैं। या किसी को चिढ़ाना हो हां ध्यान देते हैं । या किसी को परेशान करना हो वहां ध्यान देते हैं। उन्हें पता ही नहीं रहता कि उनको करना क्या है । और अभी विद्यार्थी जीवन में उनका लक्ष्य क्या है। इसलिए उन्हें अभी अपनी विषय वस्तु का अधिगम करना चाहिए और उनका ध्यान देना चाहिए।

  • कम से कम समय में अधिक जानकारी :-

छात्रों को इतना सक्रिय रहना चाहिए। की वह सुनते ही उस बात को ध्यान में रखें । और उनको सुनते ही याद हो जाए। जिससे वह कम से कम समय में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। और उनका याद रखने की क्षमता / स्मरण शक्ति भी बढ़ेगी।

  • छात्रों पर प्रभाव :-

छात्रों पर कई प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं। जैसे :- कई सारे उदाहरण है :- मेरे पिता का झगड़ा बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

वर्ग की बात

वर्ग में जब शिक्षक छात्रों को कोई सजा देते हैं तो छात्रों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है किसी छात्र पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा जो शिक्षक की आज्ञा का पालन करेंगे और अनुसरण करेंगेछात्रों पर इसका बुरा प्रभाव भी पड़ता है वह शिक्षक से नफरत करने लगते हैं और उनका उपनाम रखने लगते हैं उन शिक्षकों से चढ़ते हैं जो उन्हें सजा देते हैं

Similar questions