Chemistry, asked by ahadpadania809, 1 year ago

निम्नलिखित में से प्रत्येक अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक K_c का व्यंजक लिखिए-
(i) 2NOCl(g) \rightleftharpoons 2NO(g) + Cl_2(g)
(ii) 2Cu(NO_3)_2 (s) \rightleftharpoons 2CuO(s) + 4NO_2(g) + O_2(g)
(iii) CH_3COOC_2H_5(aq) + H_2O(l) \rightleftharpoons CH_3COOH (aq) + C_2H_5OH (aq)
(iv) Fe^{3+} (aq) + 3OH^-(aq) \rightleftharpoons Fe(OH)_3 (s)
(v) I_2(s) + 5F_2 \rightleftharpoons 2IF_5

Answers

Answered by sakshisingh27
1

Answer:

hii

buddy here is your answer

Explanation:

किसी रासायनिक अभिक्रिया के सन्दर्भ में रासायनिक साम्य (chemical equilibrium) उस अवस्था को कहते हैं जिसमें समय के साथ अभिकारकों एवं उत्पादों के सांद्रण में कोई परिवर्तन नहीं होता। प्रायः यह अवस्था तब आती है जब अग्र क्रिया (forward reaction) की गति पश्चक्रिया (reverse reaction) की गति के समान हो जाती है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि अग्रक्रिया एवं पश्च क्रिया के वेग इस अवस्था में शून्य नहीं होते बल्कि समान होते हैं।

यदि उच्च ताप (५०० डिग्री सेल्सियस) पर किसी बंद प्रक्रिया पात्र में हाइड्रोजेन तथा आयोडीन को आण्विक अनुपात में साथ साथ रखा जाए, तो निम्नांकित क्रिया प्रारंभ होती है :

H2 + I2 --> 2HI

hope it will help you

follow me

Answered by ankugraveiens
0

K_c का व्यंजक लिखने के लिए ,  भाजक (Denominator ) में अभिक्रिया के बाये तरह वाले अणुओं को लिखे है तथा मीटर Numerator ) में अभिक्रिया के दायें  तरह वाले अणुओं को लिखे है |

Explanation:

दिए हुए अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक K_c का व्यंजक ;

(i) - K_c = \frac{[NO]^2[Cl_2]}{[NOCl]^2}      

(ii) -  K_c = {[NO]^4[O_2]}

(iii) - K_c = \frac{[CH_3COOH][C_2H_5OH]}{[CH_3COOC_2H_5]}

(iv) -  K_c = \frac{1}{[Fe^{3+}][3OH^{-}]}

(v) -  K_c = \frac{[F_2]^5}{[IF_5]^2}

Similar questions