Math, asked by bhavusomu3447, 11 months ago

निम्नलिखित में से प्रत्येक स्थिति में बताइये कि क्या दिए हुए फलन एकैकी, आच्छादक अथवा एकैकी आच्छादी (bijective) हैं। अपने उत्तर का औचित्य भी बताइये।
(i) f (x) = 3 – 4x द्वारा परिभाषित फलन ???? : R→R है।
(ii) f (x) = 1 +x² द्वारा परिभाषित फलन ???? : R→R है।

Answers

Answered by rishirajjaiswal985
0

okay I will try to answer

Answered by amitnrw
0

Given : f (x) = 3 – 4x द्वारा परिभाषित फलन f :  R ⟶ R    है।

To find :  क्या दिए हुए फलन एकैकी, आच्छादक अथवा एकैकी आच्छादी (bijective) हैं।

Solution :

एकैकी  (one-one)   अथवा एकैक  (injective)  फलन   यदि प्रत्येक x₁  , x₂ ∈ X के लिए f(x₁) = f(x₂) का तात्पर्य है की   x₁  =  x₂

अनयथा फलन एक बहुएक (many - one) कहलाता है

आच्छादक  (onto ) अथवा आच्छादी  (surjective)  फलन   यदि  प्रत्येक y  ∈ Y के लिए

X     में एक ऐसे अवयव का अस्तित्व है की  f(x) = y

 एकैकी तथा  आच्छादक (one-one and onto )  => एकैकी आच्छादी  ( bijective)  -(injective and surjective)

 

R ⟶ R

f(x) =   3 - 4x

f(x₁) = 3 - 4x₁

f(x₂) =  3 - 4x₂

f(x₁)  = f(x₂)

=> 3 - 4x₁ = 3 - 4x₂

=> -4x₁ =   - 4x₂

=>  x₁ =   x₂

प्रत्येक x₁  , x₂ ∈ X के लिए f(x₁) = f(x₂) का तात्पर्य  है की   x₁  =  x₂

=> फलन एकैकी    , एकैक (Injective)  है

y = f(x)     y ∈ R

=> y = 3 - 4x

=> 4x = 3 - y

=> x = (3 - y)/4

y = f(x)

= f( (3 - y)/4)

=  3 - 4(3 - y)/4

= 3 - 3 + y

= y

=>  प्रत्येक y  ∈ Y के लिए  

  X   में एक ऐसे अवयव का अस्तित्व है की  f(x) = y

=>  फलन  आच्छादक (surjective )  है

फलन    एकैकी तथा  आच्छादक (one-one and onto )  => एकैकी आच्छादी  ( bijective)   है

और सीखें :

निम्नलिखित फलनों की एकैक (Injective) तथा आच्छादी (Surjective) गुणों की जाँच

https://brainly.in/question/16549721

सिद्ध कीजिए कि वास्तविक संख्याओं के समुच्चय R में R = { (a, b) : a ≤ b²}, द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R, न तो स्वतुल्य है, न सममित हैं और न ही संक्रामक है।

brainly.in/question/16549217

फलन R⟶R, न तो एकैकी है और न आच्छादक है,

https://brainly.in/question/16550005

f(x) = (1/x) द्वारा परिभाषित फलन  R. → R. एकैकी तथा आच्छादक है,

https://brainly.in/question/16549723

Similar questions