Hindi, asked by ggggggggggggggtttt, 3 months ago

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग ८० से १०० शब्दों में कहानी
लिखकर उसे शीर्षक दीजिए:
(०५)
शीर्षक
एक लड़का शहर के महाविद्यालय में पढ़ना छुट्टियों में गाँव आना - प्रतिवर्ष
सूखे की समस्या का सामना मन में निश्चय एक मित्र का साथ देना - कुओं
खोदने का प्रारंभ लोगों का हँसना लोगों का जुड़ना - कुआँ तैयार होना
कुआँ पानी से भरना लोगो का खुश होना।
सीख:​

Answers

Answered by brainly9074
16

Answer:

मेहेनात का फल

राजू नामक एक लड़का था वह लड़का शहर के महाविद्यालय में पढ़ता था लेकिन हर साल छुट्टियों में गांव आता था वह लड़का प्रतिवर्ष गव आता था और देखता था कि गांव में पानी पीने के लिए नहीं है और गांव भी सुख रहता था इस सूखे की समस्या इतनी हो गई थी कि लोगों को पानी भी नहीं रह गया था इस सूखे का सामना करने का उसने अपने मन में निश्चय किया उसने अपने एक मित्रों को साथ में लिया और कुआं खोदने का प्रारंभ किया जब वह कुआं खोदने के बारे में सोच रहा था सभी लोग उस पर हंसने लगे और कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा था थोड़ी देर बाद और कुछ दिन बाद लड़की ने पूरा कुआं भी पूरा किया और गांव के लोगों को पानी पीने के लिए भी पानी दिया।

Explanation:

सिख :कोई भी काम अगर मेहेनत लगाकर करोगे तो बिल्कुल पूरा होगा

Similar questions