Hindi, asked by tayyebakhan43, 9 months ago

निम्नलिखित पंक्तियों का भावार्थ लिखिए-
भर लो शुद्ध प्रेम जीवन में
गाते इसका गुणगान पैगंबर,
अवतारों की पहचान है इससे
सच मानो यह स्वयं है ईश्वर।​

Answers

Answered by addy152007
9

मानव जीवन को सुखी और सफल बनाने वाले जो अनेक गुण है उनमें प्रेम अन्यतम है। बड़े-बड़े दार्शनिकों और महाकवियों के कथनानुसार तो इस विश्व का भूल ही प्रेम है। यह तो प्रत्यक्ष है कि प्रेम से ही सब प्रकार की उन्नति, प्रगति और आनन्द की प्राप्ति होती है। जहाँ प्रेम का अभाव होता है वहाँ निराशा और पतन ही दिखलाई पड़ता हैं।

Answered by deepakjvdy7511
3

Answer:

मानव जीवन को सुखी और सफल बनाने वाले जो अनेक गुण है उनमें प्रेम अन्यतम है। बड़े-बड़े दार्शनिकों और महाकवियों के कथनानुसार तो इस विश्व का भूल ही प्रेम है। यह तो प्रत्यक्ष है कि प्रेम से ही सब प्रकार की उन्नति, प्रगति और आनन्द की प्राप्ति होती है। जहाँ प्रेम का अभाव होता है वहाँ निराशा और पतन ही दिखलाई पड़ता हैं।

Explanation:

I hope helpful..

Similar questions