Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −
लेखक अतिथि को कैसी विदाई देना चाहता था?

Answers

Answered by nikitasingh79
186
उत्तर :
लेखक अतिथि को भावभीनी विदाई देना चाहता था।

लेखक अतिथि के जाने से पहले उससे कुछ दिन और रुकने का आग्रह करना चाहता था। अतिथि जाने की ज़िद करता और लेखक उसे भावभीनी विदाई देता; उसे छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन तक जाता है और भीगी पलकों से उसे विदा करता । दोनों ही इस विदाई के अवसर पर भावविभोर हो जाते।

भावभीनी विदाई का तात्पर्य था कि जब अतिथि घर से जाता है, तो सबके मन भीग जाते हैं। परिवार वाले अश्रुपूर्ण आंखों से अतिथि को स्टेशन छोड़ने जाते हैं और जाते जाते एक दूसरे को प्रेम भरे आंसूओं से भिगो देते हैं ।इससे दोनों के मन खुश हो जाते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by kansinha85
53

लेखक चाहता था कि अतिथि दूसरे दिन ही चला जाता तो अच्छा होता। फिर वह अतिथि को भावभीनी विदाई देता। वह अतिथि को स्टेशन तक छोड़ने भी जाता।

Similar questions