Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
सम्मिलित अभियान में सहयोग एवं सहायता की भावना का परिचय बचेंद्री के किस कार्य से मिलता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
145
उत्तर :
जब बचेंद्री साउथ कोल कैंप पहुंची तो उसने अगले दिन की चढ़ाई की पूरी तैयारी कर ली। की, जय और वीरु के साथ उसने अगले दिन की चाय करनी थी, परंतु वे अभी तक वहां पहुंचे नहीं थे। इससे वह बहुत चिंतित हो उठी और एक थरमस में जोश और दूसरा में गर्म चाय लेकर उन्हें ढूंढने नीचे की ओर चल पड़ी। कैंप से बाहर आते ही उनकी मीनू से मुलाकात हो गई। आगे जाने पर जेनेवा स्पर की चोटी पर उसे जय मिला। उसने चाय पी कर उसे धन्यवाद दिया तथा नीचे जाने से रोका । परंतु वह  कुछ नीचे गई तो उसे की मिल गया । वह उसे वहां देखकर हैरान रह गया तथा जूस पीकर उसके साथ ऊपर की ओर ओर चल पड़ा। लेखिका के इस कार्य से उसके सहयोग और सहायता की भावना का परिचय मिलता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by gaurikashekar
87

बचेंद्री पाल ने कई कार्यों में अपनी सहयोग एवं सहायता की भावना का परिचय दिया है। वे अपने साथियों के लिए खाना और चाय बनाती हैं। वह जितना हो सके सामान ढ़ोती हैं। वह दुर्घटना के बाद भी घबराती नहीं हैं और दूसरों का हौसला बढ़ाती हैं। अन्य पर्वतारोहियों के लाख कहने पर भी वह बीच में से ही वापस आने से साफ मना कर देती हैं।

Similar questions