निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(ii) जनांकिकीय संक्रमण को तीन अवस्थाओं की विवेचना कीजिए।
Answers
(ii) जनांकिकीय संक्रमण की तीन अवस्थाएं निम्नलिखित हैं :
(1) प्रथम अवस्था :
इस अवस्था में अधिकतम लोग कृषि कार्य में संलग्न रहते हैं , इसके कारण अशिक्षा, प्रौद्योगिकी का निम्न स्तर ,जनसंख्या वृद्धि धीमी तथा जीवन प्रत्याशा निम्न पाई जाती है , साथ ही बड़े परिवारों को परिसंपत्ति माना जाता है।
(2) द्वितीय अवस्था :
इस अवस्था में स्वास्थ्य संबंधी सुधारों के कारण मृत्यु दर में कमी आती है, साथ ही जन्म दर अधिक तथा मृत्यु दर में कमी से जनसंख्या में तेजी दिखाई देती है।
(3) तृतीय अवस्था :
इस अवस्था में जनसंख्या शिक्षित एवं नगरीय हो जाती है तथा उसके पास तकनीकी ज्ञान होता है। जो परिवार के आकार को निश्चित करने लगते हैं। इस में जन्म दर एवं मृत्यु दर घटकर लगभग स्थिर हो जाती है । लोगों में प्रजनन दर को संतुलित करने की योग्यता हो जाती है । जिससे जनसंख्या या तो स्थिर हो जाती है या मंद गति से बढ़ती है। वर्तमान में इस अवस्था के अंतर्गत पूर्वी यूरोप एवं मध्य एशिया को देखा जा सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (विश्व जनसंख्या -वितरण, घनत्व और वृद्धि ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15067288#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(i) विश्व में जनसंख्या के वितरण और घनत्व को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए।
https://brainly.in/question/15068307#
अंतर स्पष्ट कीजिए :
(i) जन्म दर और मृत्यु दर
(ii) प्रवास के प्रतिकर्ष कारक और अपकर्ष कारक
https://brainly.in/question/15067687#