निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए।
(i) मृदा क्या है?
(ii) मृदा निर्माण के प्रमुख उत्तरदायी कारक कौन-से हैं?
(iii) मृदा परिच्छेदिका के तीन संस्तरों के नामों का उल्लेख कीजिए।
(iv) मृदा अवकर्षण क्या होता हैं?
(v) खादर और बांगर में क्या अंतर है?
Answers
Answer with Explanation:
(i) मृदा :
भूतल की सबसे ऊपरी परत को मिट्टी कहा जाता है। यह पृथ्वी की भूतल की महत्वपूर्ण परत है और एक मूल्यवान संसाधन है। इस परत की मोटाई कुछ सेंटीमीटर से लेकर कई मीटर तक हो सकती है।
(ii) मृदा निर्माण के प्रमुख उत्तरदायी कारक निम्नलिखित हैं :
- मूल पदार्थ
- उच्चावच
- जलवायु
- प्राकृतिक वनस्पति
(iii) मृदा परिच्छेदिका के तीन संस्तरों के नाम निम्न प्रकार से है :
- A - स्तर
- B - स्तर
- C - स्तर
(iv) मृदा अवकर्षण :
मृदा की उर्वरता के कम होने को मृदा अवकर्षण कहते हैं। इसमें मृदा का पोषण स्तर घट जाता है तथा मृदा की गहराई मृदा अपरदन के कारण कम हो जाती है।
(v) खादर और बांगर में निम्नलिखित अंतर है :
पुरातन जलोढ़ के निक्षेप से बने ऊंचे प्रदेश को बांगर कहते हैं , जहां बाढ़ का पानी नहीं पहुंच पाता । इसे धाया भी कहते हैं।
नवीन जलोढ़ के निक्षेप से बने निचले प्रदेश को खादर कहते हैं। अधिक उपजाऊ मिट्टी है इसे बेट भी कहा जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर को चुनिए:
(i) मृदा का सर्वाधिक व्यापक ओर सर्वाधिक उपजाऊ प्रकार कौन-सा है?
(क) जलोढ़ मृदा (ख) काली मृदा (ग) लैटेराइट मृदा (घ) वन मृदा
(ii) रेगर मृदा का दूसरा नाम है-
(क) लवण मृदा (ख) शुष्क मृदा (ग) काली मृदा (घ) लैटेराइट मृदा
(iii) भारत में मृदा के ऊपरी पर्त ह्रास का मुख्य कारण है-
(क) वायु अपरदन (ख) अत्यधिक निक्षालन (ग) जल अपरदन (घ) इनमें से कोई नहीं
(iv) भारत के सिंचित क्षेत्रों में कृषि योग्य भूमि निम्नलिखित में से किस कारण से लवणीय हो रही हैं-
(क) जिप्सम की बढ़ोत्तरी (ख) अति सिंचाई (ग) अति चारण (घ) रासायनिक खादों का उपयोग
https://brainly.in/question/12225456
Explanation:
kkkanannsnsnnn2nnnnmmqkqlqbcxxxxxzzzhhhjjjnnmmnmkkwkwkwkjww