Hindi, asked by tarelswar2095, 11 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए- क) मन्नू भंडारी ने अपनी माँ के बारे में क्या कहा है? ख) अंतिम दिनों में मन्नू भंडारी के पिता का स्वभाव शक्की हो गया था, लेखिका ने इसके क्या कारण दिए? ग) बिस्समिल्ला खाँ को खुदा के प्रति क्या विश्वास है ? घ) काशी में अभी-भी क्या शेष बचा हुआ है ? ङ) कौसल्यायन जी के अनुसार सभ्यता के अंतर्गत क्या-क्या समाहित है ?

Answers

Answered by chandrashekharrai
0

Answer:

sorry guys I have no idea

Answered by bhatiamona
4

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार है:

क) मन्नू भंडारी ने अपनी माँ के बारे में क्या कहा है?

उतर : पाठ में लेखिका के अनुसार उसकी माँ का अपना कोई अस्तित्व  नहीं था , उसके पिता हमेशा उसकी माँ को डांटते रहते थे , और वह चुप-चाप उनका गुस्सा झेलती रहती थी| उसका जीवन सिर्फ अपने परिवार तक सिमित था |

ख) अंतिम दिनों में मन्नू भंडारी के पिता का स्वभाव शक्की हो गया था, लेखिका ने इसके क्या कारण दिए?

उतर : अंतिम दिनों में मन्नू भंडारी के पिता का स्वभाव शक्की इसलिए होगया था क्योंकि उनके पिताजी ने सभी के बुरे वक्त में उनका साथ दिया परन्तु जब’ उनका बुरा वक्त आया तब किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया एवं और इस कारण वह अकेले रह गए। इन्हीं सब कारणों की वजह से लेखिका के पिता का स्वभाव शक्की हो गया था|

ग) बिस्समिल्ला खाँ को खुदा के प्रति क्या विश्वास है ?

उतर :  बिस्समिल्ला खाँ को खुदा के प्रति विश्वास है की वह उन्हें सच्चा सुर देंगे| वह प्रतिदिन खुदा से पांचो वक्त की नमाज़ में सच्चे सुर की प्राथना करते है ऐसा सुर जो हर इंसान के दिल तो छू जाए|

घ) काशी में अभी-भी क्या शेष बचा हुआ है ?

उतर :  काशी में अभी-भी गंगा मैया, बाबा विश्वनाथ तथा बालाजी का मंदिर शेष बचा हुआ है।

ङ) कौसल्यायन जी के अनुसार सभ्यता के अंतर्गत क्या-क्या समाहित है ?

उतर : कौसल्यायन जी के अनुसार सभ्यता के अंतर्गत निम्नलिखित बाते समाहित होती हैं- हमारे खाने पीने का ढंग, पहनने ओढने का तरीका, यातायात के साधन, एक दूसरे के प्रति व्यवहार का तरीका आदि।

Similar questions