निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर लिखिए
बेटे की मृत्यु के पश्चात् बालगोबिन भगत का आखिरी निर्णय क्या था ?
(क) पतोहू का पुनर्विवाह करवाना |
(ख) पतोहू को शिक्षा दिलवाना ।
(ग) पतोहू को घर से निकालना |
(घ) पतोहू से घृणा करना |
Answers
सही विकल्प होगा..
➲ (क) पतोहू का पुनर्विवाह करवाना।
⏩ बेटे की मृत्यु के पश्चात बालगोबिन भगत का आखिरी निर्णय अपनी पतोहु पुनर्विवाह करवाना था।
बालगोबिन भगत पुरानी और अप्रासंगिक सामाजिक कुरीतियों तथा पाखंड के घोर-विरोधी थे। वह कबीर पंथ के अनुयाई थे। जिस तरह कबीर ने पाखंड एवं आडंबरों तथा सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया है, उसी तरह बालगोबिन भगत जी सामाजिक कुरीतियों के विरोधी थे। अपने बेटे की मृत्यु के पश्चात उन्होंने समाज के विपरीत जाकर अपनी पतोहु का पुनर्विवाह करवाने का निर्णय लिया ताकि उनकी जवान पतोहू अपना शेष जीवन सुख से बिता सके। उस समय विधवा विवाह की मान्यता का प्रचलन समाज में नहीं था, लेकिन बालगोबिन भगत ने लीक से हटकर यह निर्णय लिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?
https://brainly.in/question/15398113
बाल गोविंद भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बाल गोविंद भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए
https://brainly.in/question/13961254
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○