Hindi, asked by sanmeet648, 11 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं तीन के उत्तर दीजिए I
(क) कवि ईश्वर से किस प्रकार की प्रार्थना करता है ? 'आत्म्त्राण' कविता के आधार पर स्पष्ट करें
(ख) 'कस्तूरी कुंडलि बसै, मृग ढूँढ़ै बन माँहि' -- पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए I
(ग) कंपनी बाग में राखी तोप को दो बार चमकाने की बात की गई I वे दोनों अवसर कौन - से हैं ? कविता के आधार पर उत्तर दीजिए I
(घ) मीरा की भक्ति किस प्रकार की है ?

Answers

Answered by Anonymous
0

क ) आत्म्त्राण कविता के आधार पर , कवि ईश्वर से

' शक्ति ' की प्राप्ति हेतु कामना करता है

सरल शब्दों में कहें तो प्राथना करता है । वह चाहता

है कि , विपत्ति के समय वह हार न जाए , उसे उस

स्थिति को झेलने की शक्ति चाहिए । अतः कवि यह

प्राथना करता है कि , है ईश्वर मुझे विपदा के समय

शक्ति प्रदान करना ।

ख ) ' कस्तूरी कुंडलि बसै, मृग ढूँढ़ै बन माँहि '

प्रस्तुत पंक्ति में कवि कहता है कि ,कस्तूरी अर्थात्

अच्छा सुगंध वाला पदार्थ , तो हिरण के नाभि में

बसा हुआ है , विराजमान है । परन्तु मृग उसे पूरे

जंगल में ढूंढता है । अतः वह उस मनमोहक सुगंध को

पूरे बन में ढूंढता है , जो उसके नाभि के पास ही है ।

घ ) मीराबाई भक्तिकाल के सगुण काव्यधारा की

कवियित्री थी। सगुण काव्यधारा के कृष्ण भक्ति शाखा

के अन्तर्गत आती थी । अतः उनका काव्य में कृष्ण

भक्ति भावना देखने को मिलता है ।

उनका भक्ति , श्री कृष्ण के प्रति सगुण भक्ति भाव था ।

उनके भक्ति भावना को माधुर्य भाव कहा गया ।

अतः मीराबाई की भक्ति माधुर्य भाव प्रकार की थी ।

Similar questions