Hindi, asked by ajinkyaerande5001, 11 months ago

निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह करके समास के नाम भी लिखिए :
(i) तन-मन
(ii) त्रिलोचन​

Answers

Answered by deeppiyush05gmailcom
20

Answer:

१) तन और मन (दुविगु समास) ,२) तीनों लोकों की आलोचना करने वाला (द्वंद्व समास)

Answered by jayathakur3939
19

प्रशन :- निम्नलिखित सामासिक पदों का विग्रह करके समास के नाम भी लिखिए :

(i) तन-मन

(ii) त्रिलोचन​

उत्तर :-

(1) तन - मन का समास विग्रह :- तन और मन  ( द्वंद्व समास )

(2) त्रिलोचन का समास विग्रह :- तीन है लोचन ( आंखे ) जिसकी ( बहुव्रीहि समास  )

समास की परिभाषा  :-

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं । यह नया शब्द ही समास कहलाता है । यानी कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जा सके वही समास होता है । सामासिक शब्द या समस्तपद : जो शब्द समास के नियमों से बनता है वह सामासिक शब्द या समस्तपद कहलाता है ।

समास के छः भेद होते है : -

  1. तत्पुरुष समास
  2. अव्ययीभाव समास
  3. कर्मधारय समास  
  4. द्विगु समास
  5. द्वंद्व समास
  6. बहुव्रीहि समास

1. तत्पुरुष समास  :-

जिस समास में उत्तरपद प्रधान होता है एवं पूर्वपद गौण होता है वह समास तत्पुरुष समास कहलाता है ।  

2. अव्ययीभाव समास : -

वह समास जिसका पहला पद अव्यय हो एवं उसके संयोग से समस्तपद भी अव्यय बन जाए, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं । अव्ययीभाव समास में पूर्वपद प्रधान होता है, जिन शब्दों पर लिंग, कारक, काल आदि शब्दों से भी कोई प्रभाव न हो जो अपरिवर्तित रहें वे शब्द अव्यय कहलाते हैं ।  

3. कर्मधारय समास  :-

वह समास जिसका पहला पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य होता है, अथवा एक पद उपमान एवं दूसरा उपमेय होता है, उसे कर्मधारय समास कहते हैं । कर्मधारय समास का विग्रह करने पर दोनों पदों के बीच में ‘है जो’ या ‘के सामान’ आते हैं ।  

4. द्विगु समास :-

वह समास जिसका पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण होता है तथा समस्तपद समाहार या समूह का बोध कराए, उसे द्विगु समास कहते हैं।  

5. द्वंद्व समास : -

जिस समस्त पद में दोनों पद प्रधान हों एवं दोनों पदों को मिलाते समय ‘और’, ‘अथवा’, या ‘एवं ‘ आदि योजक लुप्त हो जाएँ, वह समास द्वंद्व समास कहलाता है ।  

6. बहुव्रीहि समास : -

जिस समास के समस्तपदों में से कोई भी पद प्रधान नहीं हो एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की और संकेत करते हैं वह समास बहुव्रीहि समास कहलाता है।  

Similar questions