निम्नलिखित संस्कृत-पद्यांश/श्लोक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए—
उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम् ।
वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः ।।
Answers
Answered by
14
उत्तरं यत् समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम् ।
वर्षं तद् भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः ।।
हिंदी भावार्थ : समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो भूमि स्थित है, उसे भारत भूमि कहते हैं और इस पवित्र भारत भूमि पर निवास करने वाले वासियों को भारतीय कहा जाता है।
व्याख्या✎...
भारत भूमि के संबंध में और अधिक विस्तार से कहें तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और सिंधु नदी से लेकर ब्रह्मापुत्र नदी तक जो भूभाग है, जो हिमालय पर्वत श्रृंखला के दक्षिण से शुरू होता है और हिंद महासागर के उत्तर में स्थित सारी भूमि भारत भूमि कहलाती है। भारत भूमि में रहने वाले सारे निवासी मुख्यतः भारतीय हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions