निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में बहुपद का शून्यक ज्ञात कीजिए : (i) (ii) (iii) (iv) (v) (vi) (vii) , c, d वास्तविक संख्याएँ हैं।
Answers
Step-by-step explanation:
1. x+5=0
x=-5
2.x-5=0
x=5
3.2x+5=0
2x=-5
x=-5/2
4.3x-2=0
3x=2
x=2/3
5.3x=0
x=0/3
x=0
6.ax=0
x=0/a
7. cx+d=0
cx=-d
x=-d/c
हल :
(i) दिया है : p(x) = x + 5
अब, p(x) = 0
⇒ x + 5 = 0
⇒ x = −5
अतः , x = −5, बहुपद p(x) का शून्यक है।
(ii) दिया है : p(x) = x−5
अब, p(x) = 0
⇒x −5 = 0
⇒x = 5
अतः , x = 5, बहुपद p(x) का शून्यक है।
(iii) दिया है : p(x) = 2x + 5
अब , p(x) = 0
⇒ 2x + 5 = 0
⇒2x = −5
⇒x = −5/2
अतः , x = −5/2, बहुपद p(x) का शून्यक है।
(iv) दिया है : p(x)=3x–2
अब, p(x) = 0
⇒3x − 2 = 0
⇒3x = 2
⇒x = 2/3
अतः , x = 2/3, बहुपद p(x) का शून्यक है।
(v) दिया है : p(x) = 3x
अब, p(x) = 0
⇒3x = 0
⇒x = 0
अतः , x = 0, बहुपद p(x) का शून्यक है।
vi) दिया है : p(x) = ax, a≠0
अब, p(x) = 0
⇒ax = 0
⇒x = 0/a = 0
⇒ x = 0
अतः , x = 0 , बहुपद p(x) का शून्यक है।
vii) दिया है : p(x)= cx+d
अब, p(x) = 0
cx + d = 0
cx = -d
x = -d/c
अतः , x = -d/c बहुपद p(x) का शून्यक है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सत्यापित कीजिए कि दिखाए गए मान निम्नलिखित स्थितियों में संगत बहुपद के शून्यक हैं: (i) (ii) (iii) (iv) (v) (vi) (vii) (viii)
https://brainly.in/question/10165748
निम्नलिखित पर बहुपद 5x - 4x^{2} + 3 के मान ज्ञात कीजिए। (i) x = 0 (ii) x = -1 (iii) x = 2
https://brainly.in/question/1020963