Hindi, asked by minu180, 1 year ago

निम्नलिखित शब्दो का खड़ी बोली रूप लिखिये : उपजत, इह, संजोग , वरषा, पछिताने, तहँ, तीनि ,नास, रंग्यो, बिबरन

Answers

Answered by shelly2025
18
I think this will be as follows below :-
Attachments:
Answered by bhatiamona
15

उपजत, इह, संजोग , वरषा, पछिताने, तहँ, तीनि ,नास, रंग्यो, बिबरन

परिभाषा = हिंदी की कई बोलियां हैं जैसे भोजपुरी, ब्रज, मैथिली, अवधी, मगही, राजस्थानी, हरियाणवी आदि। लेकिन दिल्ली और मेरठ के आसपास बोली जाने वाली हिंदी को मानक हिंदी के रूप में बोला जाता है। यह दिल्ली और मेरठ के आसपास बोली जाने वाली भाषा खड़ी बोली कहलाती है। यही खड़ी बोली आज की आधुनिक हिंदी है।

उपजत = उपजता

इह = यह

संजोग = संयोग

वरषा = वर्षा

पछिताने = पछताने

तहँ = वहाँ

तीनि = तीन

नास = नाश

रंग्यों = रंगा

बिबरन = विवरण

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/8256495

खड़ी बोली गद्य की प्रथम रचना कौन सी है इसके लेखक कौन है ?

Similar questions