Hindi, asked by rajd282, 10 months ago

निम्नलिखित शब्दों में नियमपूर्वक समास विग्रह करें एवं समास का नाम भी लिखें (1)परमपिता

Answers

Answered by Gautam308
0
परम है जो पिता अर्थात ब्रह्मा

बहुब्रिह समास


Hope it helps


Please mark this answer as brainliest
Answered by jayathakur3939
0

परमपिता का समास विग्रह = परम है जो पिता अर्थात ब्रह्मा ( बहुब्रीहि समास )

बहुव्रीहि समास की परिभाषा  

बहुव्रीहि समास ऐसा समास होता है जिसके समस्त्पदों में से कोई भी पद प्रधान नहीं होता एवं दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की और संकेत करते हैं वह समास बहुव्रीहि समास कहलाता है। जैसे: -

गजानन : गज से आनन वाला (गणेश )

समास की परिभाषा :-

समास का मतलब है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्द मिलकर एक नया एवं सार्थक शब्द की रचना करते हैं। यह नया शब्द ही समास कहलाता है।  और समास के छः भेद होते हैं |

Similar questions