Hindi, asked by khatrisuresh7821, 1 month ago


निम्नलिखित शब्दों में से स्वर और व्यंजन अलग-अलग करके लिखिए- व्याकरण ,भारतीय,आशीर्वाद, सिंहासन,मर्दानी ,व्यंजन​

Answers

Answered by mufiahmotors
3

Answer:

स्वर और व्यंजन( Swar and Vyanjan )

Vowels and consonants

हिंदी वर्णमाला में वर्णों को दो भागों में बाँटा गया है – १. स्वर २. व्यंजन।

स्वर और उसके भेद / प्रकार

स्वर : जिन वर्णों का स्वतंत्र उच्चारण किया जा सके या जिन ध्वनियों के उच्चारण के समय हवा बिना किसी रुकावट के निकलती है, वे स्वर कहलाते हैं, जैसे – अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, (ऋ), ए, ऐ, ओ, औ, (ऑ)।

यहाँ उल्लेखनीय है कि ऋ हिन्दी में उच्चारण की दृष्टि से स्वर नहीं है, लेखन की दृष्टि से ऋ स्वर है । इसी प्रकार ऑ अंग्रेजी के डॉक्टर, कॉलेज, नॉलेज आदि शब्दों में उच्चारण के कारण स्वर के रूप में प्रचलित हो गया है । अतः ऑ उच्चारण की दृष्टि से स्वर है ।

नोट : मानक रूप से हिंदी में स्वरों की संख्या 11 मानी गई है। निम्नलिखित वर्णों को कई जगह स्वर के रूप में लिखा जाता है जो कि गलत है।

Answered by pappukumarspj7061
0

avar aur vyanjan ko alag alag kaise kare plz help me.

Similar questions