Hindi, asked by ali2768, 11 months ago

निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग, मूल शब्द व प्रत्यय अलग-अलग करके लिखिए-
(a) कुपुत्र

b) लिखावट

c) पुरुषत्व

d) भरपेट

e) प्रतिक्रिया​

Answers

Answered by RUDEGIRL143
36

Answer:

उपसर्ग :-

a)कु

c) पु

e) प्रति

प्रत्य :-

a) त्र

b)

c) तव

e)

मोल शब्द :-

a) पुत्र

b) लिख

c) पुरुष

d) पेट

e) क्रिया

Explanation:

❤️RUDE❤️

Answered by bhatiamona
29

निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग, मूल शब्द व प्रत्यय अलग-अलग करके इस प्रकार होगे....

(a) कुपुत्र

कु (उपसर्ग) — पुत्र

(b) लिखावट

लिख + आवट (प्रत्यय)

(c) पुरुषत्व

पुरु + अत्व (प्रत्यय)

(d) भरपेट

भर (उपसर्ग) + पेट

(e) प्रतिक्रिया

प्रति (उपसर्ग) + क्रिया

‘उपसर्ग’ किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले हुए शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता, परंतु किसी शब्द के आगे लगकर वह उस शब्द को एक नया अर्थ प्रदान करते हैं। उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स (Prefix) कहते हैं।

‘प्रत्यय’ वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।

Similar questions