निम्नलिखित वाक्यों को कर्मवाच्य में बदलिए
(6) बालगोबिन भगत प्रभातियाँ गाते थे।
(11) अवनि चाय बना रही है।
(ii) मई महीने में शीला अग्रवाल को कॉलेज वालों ने नोटिस थमा दिया। (iv) तोते उन्मुक्त किलकारियाँ भरते हुए शोर मचाते हैं।
(v) ज्योति कार अच्छी तरह नहीं चलाती
(vi) तानसेन को 'संगीत सम्राट' भी कहते हैं।
(vii) कूजन कुंज में आसपास के पक्षी संगीत का अभ्यास करते हैं।
(viii) नीरज पतंग नहीं उड़ा रहा है।
(ix) लेखक पुस्तक लिख रहा है
(x) लड़कियों ने देश प्रेम का एक मार्मिक गीत सुनाया।
(a) फादर रिश्ते बनाकर तोड़ते नहीं थे।
(xii) आपने चिट्ठियाँ लिखी होंगी।
(xzii) वह कभी कटुवचन नहीं बोलता।
Answers
Answered by
1
- भगत प्रभातिया बाल गोविंद के द्वारा गाई जाती थी
- चाय अवनी के द्वारा बनाई जा रही है
- मई महीने में नोटिस कॉलेज वालों के द्वारा शीला अग्रवाल को थमाया गया था
- उन्मुक्त किलकारियां भरते हुए शोर तोतों के द्वारा मचाया जा रहा है
- ज्योति के द्वारा कार अच्छी नहीं चलाई जाती है
- संगीत सम्राट तानसेन को कहते है
- कूजन कुंज में आसपास के पक्षियों के द्वारा संगीत अभ्यास किया जाता है
- पतंग नीरज के द्वारा नहीं उड़ाई जाती है
- लेखक के द्वारा पुस्तक लिखी जा रही है
- लड़कियों के द्वारा देश प्रेम का एक मार्मिक गीत सुनाया गया
- फादर के द्वारा रिश्ते बना कर तोड़े नहीं जाते थे
- चिट्ठियां आपके द्वारा लिखी गई होंगी
- उसके द्वारा कभी कटु वचन नहीं बोला गया
Similar questions
Chemistry,
1 month ago
English,
1 month ago
Social Sciences,
1 month ago
English,
2 months ago
India Languages,
2 months ago
Biology,
9 months ago
Physics,
9 months ago