निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(क) (भोलानाथ) बाकी सभी लड़कों के साथ खेलने लगा ।
(ख) लेकिन आदत से मजबूर आँखें (मूर्ति) की तरफ़ उठ गईं ।
(ग) यह सब मैंने केवल (सुना) ।
(घ) (जल्दी) चलो, ट्रेन आने ही वाली है।
Answers
प्रश्न में दिये गये वाक्यों में रेखांकित शब्दों का पद-परिचय इस प्रकार होगा...
पद-परिचय की परिभाषा
पद परिचय का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|
इसमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण , संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|
(क) भोलानाथ = व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।
(ख) मूर्ति = जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक।
(ग) सुना = अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, एकवचन, भूतकाल, कर्मवाच्य।
(घ) जल्दी = क्रिया विशेषण, रीति वाचक, ‘चलो’ क्रिया का विशेष्य।
Read more
https://brainly.in/question/14733626
Ramesh Imaandaar aur Vishwas ke yogya Balak Hai pad Parichay kijiye
Explanation:
निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :
(क) (भोलानाथ) बाकी सभी लड़कों के साथ खेलने लगा ।
(ख) लेकिन आदत से मजबूर आँखें (मूर्ति) की तरफ़ उठ गईं ।
(ग) यह सब मैंने केवल (सुना) ।
(घ) (जल्दी) चलो, ट्रेन आने ही वाली है।