• निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए :
(i)पुल से कार गिरी। (ii) बंदर खपरैल पर बैठा है।
(ii) मनोज ने खाना खाया। (iv) महावत हाथी को खिलाता है।
कारक चिन
कारक भेद
(iv) महावत हाथी को खिलाता है
Answers
1. से कारक चिन्ह है और यह अपादान कारक है।आप सोच रहे होंगे कि यह आपदान कारक कैसे हैं? करण कारक भी तो हो सकता था, परंतु मैं आपको बता दूं की " से " का प्रयोग कब अपादान कारक होता है और कब करण कारक होता है , पहला जहां पर कर्ता और क्रिया आपस में जोड़ने या यूं कहें कि मिलने का कार्य करते हैं ; जैसे राम ने रावण को तीर से मारा अर्थात यहां पर रावण को तीर से जोड़ने का काम किया जा रहा है और दूसरा अपादान कारक होता है जहां पर कर्ता और क्रिया दोनों अलग होने का कार्य करते हैं जैसे पेड़ से पत्ते गिरते हैं अर्थात पेड़ से पत्ता जो है वह अलग होता है, तो हम यह कह सकते हैं कि करण कारक में वाक्य को जोड़ने का कार्य करता है और आपदा कारक वाक्य को क्रिया से अलग करने का कार्य करता है।
2. पर कारक चिन्ह है और यह अधिकरण कारक है।
3. ने कारक चिन्ह है और यह कर्ता कारक है।
4. को कारक चिन्ह है और यह कर्म कारक है।
5. को कारक चिन्ह है और यह कर्म कारक है।