Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुन:लिखिए :
ओह कंबख्त ने कितनी बेबर्दी से पीटा है
मैंने कराहते हुए पूछा मैं कहाँ हूँ
मँझली भाभी मुट्ठी भर बुँदियाँ सूप में फेंककर चली गई
बड़ी बेटी ने ससुराल से संवाद भेजा है उसकी ननद रूठी है मोथी शीतलपाटी के लिए
५.केवल टीका नथुनी और बिछिया रख लिए थे
६. ठहरो मैं माँ से जाकर कहती हूँ इतनी बड़ी बात
७.टाँग का टूटना यानी सार्वजनिक अस्पताल में कुछ दिन रहना
८.जल्दी-जल्दी पैर बढ़ा
९.लक्ष्मी चल अरे गऊशाला यहाँ से दो किलोमीटर दूर है
१०.मानो उनकी एक आँख पूछ रही हो कहो कविता कैसी है

Answers

Answered by shailajavyas
30

"ओह ! कंबख्त ने कितनी बेदर्दी से पीटा है ।"

मैंने कराहते हुए पूछा - " मैं कहां हूं?"

मंझली भाभी मुट्ठी भर बुंदिया सुप में फेंक कर चली गई ।

बड़ी बेटी ने ससुराल से संवाद भेजा है, उसकी ननंद रूठी हुई है, मोथी की शीतलपाटी के लिए ।"

केवल टीका, नथुनी और बिछिया रख लिए थे।

"ठहरो ! मैं मां से जाकर कहती हूं । इतनी बड़ी बात ! "

' टांग का टूटना यानी सार्वजनिक अस्पताल में कुछ दिन रहना ।

 जल्दी-जल्दी पैर बढा "

"लक्ष्मी चल, अरे ! गौशाला यहां से दो किलोमीटर दूर है ।

मानो उनकी एक आंख पूछ रही हो -  ' कहो, कविता कैसी रही ? '

 

Answered by omchaubey2004
7

Answer:

your answer

Explanation:

please mark me as brainleast

Attachments:
Similar questions